1800 सोसायटियों के रिकॉर्ड जांचेगी राज्य सरकार, इनमें इंदौर की सबसे ज्यादा 860
भोपाल (राहुल शर्मा). माफिया के खिलाफ जारी व्यापक अभियान के तहत अब जमीन की धोखाधड़ी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। राज्य सरकार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर की करीब 1800 सोसायटियों के रिकॉर्ड की जांच कराएगी। इसकी जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को दी गई है। सबसे ज्यादा इंदौर की 860 सोसायटियां …