इंदौर में शास्त्री ब्रिज से सटे करीब 55 फीट ऊंचे होर्डिंग पर सोमवार दोपहर 12.20 बजे एक सिरफिरा चढ़ गया। इससे ब्रिज पर दो घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे। लोग अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर युवक का वीडियो बनाने लगे। युवक उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस पहुंची तो एक बार वह नीचे भी आया लेकिन बाद में ये बोलकर फिर चढ़ गया कि मैं नीचे उतरूंगा तो तुम मुझ पर केस दर्ज कर दोगे। इसके बाद नगर निगम की लाइट सुधारने वाली क्रेन बुलवाई गई।
क्रेन से कर्मचारी भी ऊपर चढ़ा, लेकिन उसे युवक ने ऊपर से कड़ा फेंककर या सरिया मारने की धमकी देकर नीचे उतरने से इनकार कर दिया। समझाइश दी तो वह नीचे आया। युवक को पुलिस ने पकड़कर रेलवे पुलिस को सौंपा तो उसने अपना नाम पहले गोलू गौड़ फिर निखिल प्रताप सिंह बताया। उसने कहा- मैं भोले बाबा से माफी मांगने चढ़ा था। फिर बोला कि उसके साथ मोबाइल के नाम पर 9 हजार रुपए की ठगी हुई। पुलिस के मुताबिक युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है।