मुख्यमंत्री फडणवीस के घर भाजपा कोर कमेटी की बैठक, उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हुए

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फ्लोर टेस्ट पर फैसला सुना दिया। इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री फडणवीस के घर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार भी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि कोर कमेटी की बैठक में बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर चर्चा हुई। भाजपा ने सभी विधायकों को मुंबई बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे मुख्यमंत्री फडणवीस विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके लिए भाजपा ने विधायकों को इकट्ठा होने के लिए कह दिया है। फडणवीस के घर बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, आशीष शेलार, रावसाहेब दानवे, गिरीश महाजन समेत कई नेता मौजूद थे।